इस पुस्तक में अनेक
कहानियाँ है। यह बहुत उत्सुकवाले कहानियाँ हैं। इसमें हिमाचल, पंजाब,
जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रदेशों से संकलित विविद तरह की कहानियाँ है। उसमें
से एक कहानी है पारसमणि जिसमें एक पात्न एक ईमानदार किसान था। यह कहानी
हमें ईमानदारी का मीठा फल कह देते है। इस तरह अनेक कहानियाँ है जो
उत्सुकवाली हो तथा मूल्य देने वाले हो। मुझे यह पुस्तक अच्छा लगा और बहुत
समय के बाद मोंने विद्यालय लैब्ररी से हिन्दी पुस्तक लिए। उस चिंता में मैं
खुश हूँ।
- अलना राजीव
8-ब
0 Comments